दर्दनाक: झील में स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव पलटी,12 बच्चो एंव 02 शिक्षक की मौत।
गुजरात। गुजरात मे दर्दनाक हादसे मे 12 बच्चो एंव 02 शिक्षक की मौत हो गई है। स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव पलटने से बच्चो एंव शिक्षक सहित 14 लोगो की मौत हो गई है। नाव में लगभग 30 लोग सवार थे। हादसे को लेकर पीएम ने कहाँ की नाव पलटने से हुई जनहानि से मैं दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के बड़ोदरा में स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव पलटने से 12 बच्चो एंव 02 शिक्षक की मौत हो गई है। बताया जाता है की गुरुवार को हरणी मोटनाथ झील में नौकायन के लिए स्कूली बच्चों को लेकर एक स्कूल के टीचर पिकपिन मनाने आए हुए थे। जहां झील मे अचानक नाव पलट गई। हादसे मे 12 बच्चो एंव 02 शिक्षक की मौत हो गई। जबकि 11 बच्चों और 2 टीचर्स को बचा लिया गया है। नाव में सवार सिर्फ 14-15 लोगों ने ही लाइफ जैकेट पहना हुआ था। बताया यह भी जा रहा है की । नाव की कैपेसिटी 14 लोगों की थी लेकिन नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। जिससे उक्त हादसा हुआ।
इन छात्रो एंव शिक्षक की हुई मौत– हादसे में छात्र सकीना शेख, मुहम्मद शेख, आयत मंसूरी, अयान मोहम्मद, रेहान खलीफा, निज़ाम, जुहबिया, सूबेदार, आयशा खलीफा, नैनसी, हतवी शाह, रोशनी सुर्वे एंव शिक्षक टीचर छाया पटेल ,फाल्गुनी सुरति की मौत हो गई है।
आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध- हरणी पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है एंव हरणी पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एंव जांच मे जुट गई है।
पीएम मोदी व सीएम पटेल ने मुआवजे का ऐलान किया- पीएम मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया एंव कहा कि हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 02 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा में नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।