न्यूजमध्य प्रदेश
आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से हमला करके पत्नी को उतारा मौत के घाट।
देवास। जिले मे एक व्यक्ति ने मामूली विवाद मे कुल्हाड़ी से हमला करके अपनी ही पत्नी की हत्या कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हाटपीपल्या थाना क्षेत्र के हीरापुर में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद मे अपनी ही पत्नी की हत्या कर दिया है। बताया जाता है की गुरुवार को आरोपी सुखराम भील का उसकी पत्नी सोना भील के साथ कुछ वाद विवाद हो गया। आरोपी पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे सोना भील की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई थी। जांच मे जुटी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।