यूपी से भागकर आए प्रेमी जोड़े ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली।
सतना। जिले मे यूपी से भागकर आए प्रेमी जोड़े ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दिया जिससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को घेराबंधी करके गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैफ खान निवासी चंदौली जो मुगलसराय की रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ गुरुवार को सतना जिले मे पहुचे जहां प्रेमी युवक ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दिया। बताया जाता है की प्रेमी जोड़ी ने सतना स्टेशन पर ई-रिक्शा से कटनी जाने के लिए टैक्सी किराए पर दिलाने की बात किया जिसपर ई-रिक्शा चालक रज्जाक ने कहाँ की उसका एक साथी है जो टैक्सी चलाता है जो आपलोगो को कटनी छोड़ देगा। ई-रिक्शा चालक ने दोनों को नसीराबाद टैक्सी ड्राइवर के पास छोड़कर वापस आ गया। जब टैक्सी चालक ने दोनों प्रेमी जोड़ो से आधार कार्ड मांगा तो प्रेमी जोड़ो ने आधार कार्ड देने से माना कर दिया। जिसपर टैक्सी चालक ने जाने से माना कर दिया एंव प्रेमी जोड़ो के कहने पर उनलोगों को वापस स्टेशन पर छोड़ दिया जहां दोनों प्रेमियो की दोबारा रज्जाक से मुलाक़ात हुई दोनों ने रज्जाक से कहाँ की वहलोग अपना सामान टैक्सी में भूल गए उनलोगों को नजीराबाद ले चले जब रज्जाक उनलोगों को नजीराबाद लेकर गया जहां उनलोगों को मुलाकात टैक्सी ड्राइवर से हुआ जहां सामान को लेकर दोनों की बीच कहाँ सुनी हो गया और प्रेमी जोड़ा जब जाने लगा तो रज्जाक ने अपना किराया मांगा जिसपर प्रेमी युवक ने ई-रिक्शा चालक रज्जाक को गोली मार दिया गोली रज्जाक के पैर पर लगी जिससे वह घायल हो गया। गोली मारने के बाद प्रेमी युवक ने फायरिंग करते हुये मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को घेराबंधी करके गिरफ्तार कर लिया है एंव जांच मे जुट गई है।