बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार माँ-बेटे को कुचला,बेटे की मौत माँ की हालत गंभीर।
शिवपुरी। जिले मे एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार माँ-बेटे को कुचला दिया हादसे मे बेटे की मौत हो गई है जबकि माँ गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खोड़ चौकी क्षेत्र के धाय महादेव चौराहे के पास एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार माँ-बेटे को कुचला दिया हादसे मे बेटे की मौत हो गई है जबकि माँ गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है की ग्राम बरखेड़ा थाना मायापुर निवासी भरत लोधी पिता वृखभान लोधी उम्र 36 वर्ष अपने माँ के साथ शुक्रवार को ग्राम खैरवास पिछोर में गोद भराई के कार्यक्रम मे गया था जब वह गोद भराई के कार्यक्रम से वापस लौट रहा था तभी धाय महादेव चौराहे के पास एक बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया हादसे मे बेटे की मौत हो गई जबकि माँ गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।