न्यूजमध्य प्रदेश
माँ ने अपनी 03 बेटियो के साथ लगाई फांसी,03 की मौत।
भोपाल। भोपाल मे एक माँ ने अपनी तीन बेटियो के साथ फांसी लगा ली जिससे महिला सहित 03 की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरसिया तहसील के गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम रोंडिया निवासी संगीता उम्र 28 वर्षीय एक माँ ने मंगलवार को अपनी तीन बेटियो के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की हादसे मे महिला एंव उसकी दो बेटियो सहित 03 लोगो की मौत हो गई है जबकि महिला की एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच मे जुट गई है।