न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे ट्रेलर की चपेट मे आने से 02 युवको की मौत।

सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र मे ट्रेलर की चपेट मे आने से 02 युवको की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र के मयापुर के पास ट्रेलर की चपेट मे आने से दो युवको की मौत हो गई है। बताता जाता है की शिवकुमार खैरवार पिता भगवान खैरवार उम्र 25 वर्ष एंव बंसरूप सिंह गोंड पिता प्रेमलाल सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी पोंडीडोल दोनों बाइक से जा रहे थे की मयापुर के पास ट्रेलर से टकरा गये। हादसे मे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने घायल युवको को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया जहाँ डाक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश मे सरई पुलिस जुट गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शवो को मृतको के परिजनों को सौंप दिया।