भिलाई। जिले मे कंपनी मे काम करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनो को 05 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को औद्योगिक छावनी स्थित साउथ इंडिया इंडस्ट्रीज नामक कंपनी मे काम करने के दौरान छावनी निवासी विकास यादव नामक युवक वायर पैकिंग का काम करता था। पैकिंग के दौरान युवक करंट की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को लगी तो वह धरना प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग करने लगे। कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनो को 05 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।