न्यूजमध्य प्रदेश

सिंगरौली मे दरिंदगी: एक बेटी को बंधक बनाकर 7 दिनो तक लूटी गई उसकी आबरू, आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली। सिंगरौली मे शायद बेटियाँ सुरक्षित नही है तभी तो यहाँ आये दिनो इंसान के भेष मे छुपे दरिंदे बेटियो के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे है और पुलिस सिर्फ आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी वाह-वाई लुटती है। सिंगरौली मे रेप जैसे घटनाओ पर अंकुश लगने के बजाय लगातार रेप जैसी घटनाए का ग्राफ बढ़ रहा है। जिले मे फिर एक बेटी शोषण का शिकार हुई है इसबार दरिंदों ने एक दो बार नही बल्कि 7-8 दिनो तक बेटी को बंधक बनाकर उसका शोषण किया हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के सरई क्षेत्र का एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक दरिंदे ने बेटी को बंधक बनाकर 7-8 दिनो तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है की सरई थाना निवासी एक पीड़िता ने 13 अप्रैल को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 31 मार्च को वह गजरा बहरा बाजार मे बाजार करने गई थीजहां शाम को उसके पहचान का  प्रदीप जायसवाल पिता जगदीश जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी धुम्माडोल थाना सरई मिला जो उसे मौसी के घर पहंचाने की बात कहकर अपने साथ अपने घर ले गया उसके बाद प्रदीप जायसवाल ने उसको सूनसान घर मे डरा-धमका कर बंद कर दिया और रात्री मे उसके साथ दुष्कर्म किया एंव लगातार इसी तरह आरोपी ने 7-8 दिनो तक उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 366,343,376(2)एन,506 ताहि. एवं 3(2)(v),3(1)(w)(ii) एससीएसटीएक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपी को घेराबंधी करके गिरफ्तार कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button