न्यूज
वाहन की टक्कर से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत।
मुरादाबाद। मुरादाबाद मे एक वाहन की टक्कर से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मौहल्ला सुभाषनगर निवासी 68 वर्षीय दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर वेदपाल पिता स्व. सभाचंद आर्य बीती रात्री अपने घर से खेत की तरफ जा रहे थे जब वह सड़क पार कर रहे थे तभी चुनाव डयूटी से लौट रहे एक वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वेदपाल गंभीर रूप से घायल हो गये है जिन्हे आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया झन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है।