
सूरजपुर। जिले मे पानी मे डूबने से 02 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के नैनपुर मे पानी मे डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जाता है की नैनपुर गांव निवासी 03 बच्चे नदी मे नहाने के लिए गये हुए थे नहाने के दौरान 02 बच्चे गहरे पानी मे चले गये जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि तीसरे बच्चे ने किसी तरह पानी से बाहर आकर अपनी जान बचाई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एंव डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाल कर दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच मे जुट गई है।