पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत, पूरी चौकी निलंबित।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी में एक युवक की मौत हो गई है। उक्त मामले मे पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी में पुलिस कस्टडी में योगेश नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है की अलीगढ़ निवासी योगेश नामक युवक की चिपियाना चौकी में परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र मे हड़कप मच गया है। युवक के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामला संज्ञान मे आते ही उसके बाद सीपी को सूचित किया। जिसके बाद चिपियाना चौकी में हुई घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए बिसरख थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद से पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के माध्यम से वीडियोग्राफी के साथ करवाने का भी अनुरोध किया गया है एंव मृतक के शव का पंचनामा की कार्यवाही मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जा रही है।