न्यूज
एंटी करप्शन टीम ने चौकी प्रभारी को 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा।

वाराणसी। यूपी के महिला थाने की लंका स्थित रिपोर्टिंग एंटी चौकी प्रभारी अनोभा तिवारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रु की रिश्वत लेते धर दबोचा।
सिद्धगिरि बाग (लक्सा) के राजश्री अपार्टमेंट निवासी राजीव शर्मा की बेटी श्रेया शर्मा ने दो माह पहले महिला थाने में पति और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था जिसकी जांच चौकी प्रभारी अनोभा तिवारी कर रही थी जिसने केस मे कार्यवाही करने के लिए 10 हजार रु की रिश्वत की मांग की थी शिकायत शिकायत राजीव शर्मा ने एंटी करप्शन मे की थी एंव जब राजीव शर्मा लंका थाना परिसर स्थित रिपोर्टिंग चौकी मे अनोभा तिवारी को 10 हजार रु देकर बाहर आया उसी समय एंटी करप्शन की टीम ने चौकी प्रभारी को रंगे हाथो रिश्वत लेते धर दबोचा।