रेप से पीड़ित छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या।

बरेली। जिले मे दुष्कर्म की शिकार हुई एक छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का है जहां दुष्कर्म ,की शिकार हुई एक छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है की पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया था की 26 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था इस बीच रात्री मे उनकी 13 साल की बेटी को अंकित एंव पंकज नामक युवक उसे गन्ने की खेत मे ले गये जहां अंकित ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि पंकज ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ा हुआ था। पीड़ित किशोरी के पिता ने आगे बताया की जब वह मंगलवार की शाम अपनी पत्नी के साथ खेतो मे गया हुआ था तभी उसकी बेटी ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन मे किशोरी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर जा रहे थे जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।