मध्यप्रदेश मे पुलिसवालो की गुंडागर्दी एक युवक को बेरहमी से पीटा उसके बाल उखाड़ कर जेनऊ को भी तोड़ा,एसपी ने किया निलंबित। “जीतू पटवारी ने कहाँ भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की?आख़िर कब तक मेरे प्रदेश में माफिया सरकार का जंगलराज बना रहेगा।
मऊगंज। भाजपा सरकार मे पुलिसवालो की दबंगई इतना बढ़ ग़या है की पुलिसवालों ने एक युवक को थाने ले जाकर पहले दम भर कुटा उसके बाद युवक का चोटी उखाड़ दिया इतना ही नहीं पुलिसवालों ने युवक का जेनऊ को भी तोड़ दिया है। एसपी ने युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। वही कांग्रेस के जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट किया है की किया है की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की?आख़िर कब तक मेरे प्रदेश में माफिया सरकार का जंगलराज बना रहेगा।
देखे पुलिसवालो से कैसे युवक को बेरमही से पिटाई की है-
यह है पूरा मामला- पीड़ित नरेन्द्र नामक युवक ने पुलिसकर्मी पर आरोपी लगाया है की उसे थाने ले पुलिसवालों ने उसको बेरहमी से पीटा एंव उसके बाद उसके चोटी उखाड़ दी और उसके जनेऊ को तोड़ दिया है। पीड़ित का आरोप है की शराब से लोड एक बोलेरो वाहन ने चार लोगो को टक्कर मार दिया था जिससे एक युवक की मौत हो गई थी जबकि तीन लोग घायल हो गये थे। हादसे के बाद युवक के परिजनों ने शव को रखकर जाम लगा दिया उस समय वह भी वहां पंहुचा हुआ था। देर रात्री शाहपुर थाने की पुलिस उसे उठाकर थाने ले गये जहाँ विवेकानंद यादव एंव विनीत पांडे नामक पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की उसके बाद उसके चोटी को उखाड़ दिया और उसके जेनऊ को भी तोड़ दिया है। फरियादि की शिकायत पर SP रचना ठाकुर ने उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है एंव पुरे मामले की जाँच एएसपी को सौंप दिया।
पीड़ित नरेन्द्र नामक
जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट किया है की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों? शाहपुर में ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्र, जिसने शराब माफिया के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, उस पर पुलिस ने बर्बरता से हमला किया, जिसके बाद इन वर्दीवाले गुंडों ने ब्राह्मण भाई की चोटी उखाड़ी, जो न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि हिंदू परंपराओं का भी अपमान है,आख़िर कब तक मेरे प्रदेश में माफिया सरकार का जंगलराज बना रहेगा? मुख्यमंत्री जी को तुरंत ऐसे पुलिस अधिकारियों को निलंबित करके क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा थाने में बैठकर पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ मैं ख़ुद FIR लिखवाऊँगा।