भाजपा सरकार मे पुलिसवालो की दरिंदगी: सेना की पत्नी के साथ थाने मे क्रूरता,यौन उत्पीड़न एंव शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

उड़ीसा। भाजपा सरकार मे पुलिसवालो की दरिंदगी देखने को मिली है थाने मे शिकायत लेकर गईब सेना की पत्नी के साथ पुलिसवालो ने यौन उत्पीड़न एंव शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
पीड़ित महिला का आरोप है की जब वह अपना रेस्टोरेंट बंद करके घर जा रहे थे की रास्ते मे कुछ बदमाशो ने उनकी कार को रोकवाकर उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी जिसकी शिकायत जब वह लोग भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गई हुई थी जहां महिला पुलिसकर्मी ने उसकी मदद नहीं की, बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया एंव महिला पुलिसकर्मियों ने उनके बाल खींचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और दोनों महिला पुलिसकर्मी ने उसको थाने के गलियारे में पकड़कर घसीटते रहे आगे महिला का आरोप है की पुलिसवालो ने उसके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया गया जहां थाना प्रभारी ने उसने मेरी पैंट नीचे कर दी। फिर उसने अपनी पैंट नीचे करके अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और कहा – तुम कितनी बार इसे लोगी कि तुम चुप रहोगी।” महिला का आरोप है की महिला ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े उतारे गए, उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. फिर कथित तौर पर उसके बालों को पकड़कर घसीटा गया। उक्त मामले मे ओडिशा पुलिस ने भरतपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक सहित पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
सुने पीड़िता ने क्या कहाँ-