न्यूज
एयरपोर्ट पर विमान क्रैश,2 पायलटों की मौके पर मौत।
तुर्की। तुर्की मे एयरपोर्ट पर विमान क्रैश हो गया हादसे मे 2 पायलटों की मौके पर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तुर्की के बुर्सा प्रांत में येनिसेहिर जिले में ट्रेनिंग विमान एयरपोर्ट के ऐप्रन एरिया में क्रैश हो गया। जैसे ही विमान धरती से टकराया विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई।