नाबालिग से मारपीट एंव जूता चटवाने के मामले मे चार लोगो पर मामला दर्ज।

छतरपुर। जिले मे नाबालिग से मारपीट एंव जूता चटवाने के मामले मे चार लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
जाने क्या था पूरा मामला- जिले के छत्रसाल नगर में बेखौफ हमलावरो ने एक युवक को बेरहमी से पीटने के बाद अपना जूता जटवाया था जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। बताया जाता है की पीड़ित युवक का मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लड़को के साथ कुछ विवाद हो गया था जिसको लेकर दबंग लड़को ने पीड़ित एंव उसके साथी को बहला फुसलाकर दोनों को दोभूत बंगला के पास ले गए जहां दबंग युवको ने दोनों को बड़ी ही बेरहमी से पिटाई किया उसके बाद दबंगों ने 16 साल के नाबालिक से अपना जूता भी चटवाया और वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया। उक्त मामले मे पुलिस ने चार लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश मे जुट गई थी। आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।