न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराई,ससुर एंव दामाद की मौत।

छिंदवाड़ा। जिले के महलोन गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार ससुर एंव दामाद की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नीमढाना निवासी एतराम पन्द्राम उम्र 60 साल अपने दामाद कोमलभान धुर्वे उम्र 35 साल निवासी घोघरी दोनों ससुर-दामाद बाइक से अमरवाड़ा से बाजार करके वापस लौट रहे थे की रास्ते मे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे ससुर-दामाद दोनों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।