आरोपी पति ने अपनी पत्नी एंव तीन बच्चो की गोलीमार की हत्या।
वाराणसी। वाराणसी के भदैनी क्षेत्र मे आरोपी पति ने अपने पत्नी एंव तीन बच्चो की गोली मार कर हत्या कर दिया गया है उसके बाद खुद सुसाइड कर लिया है। जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है। आरोपी किसी तांत्रित के संपर्क में था। आरोपी राजेन्द्र गुप्ता की तलाश मे जुटी पुलिस को एक निर्माणधीन मकान मे आरोपी का लाश मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार भदैनी क्षेत्र मे आरोपी राजेन्द्र गुप्ता उम्र 45 साल ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता उम्र 42 साल एंव बेटे नवनेन्द्र गुप्ता उम्र 20 साल ,सूबेन्द्र गुप्ता उम्र 15 साल व बेटी गौरांगी गुप्ता उम्र 16 साल को गोली मार कर हत्या कर दिया गया है जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है। बताया जाता है की भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जब घर के अंदर गई तो घर के अंदर नीतू एंव उसके तीनों बच्चों की लाश खून से लथपथ मृत अवस्था मे मिला जबकि मृतक महिला का पति घर से लापता था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला की महिला का पति राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। आरोपी राजेन्द्र गुप्ता की तलाश मे जुटी पुलिस को एक निर्माणधीन मकान मे आरोपी का लाश मिला है।