झांसी मेडिकल कॉलेज मे भीषण आग लगने से 10 बच्चो की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक।
झाँसी। यूपी के झाँसी के मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 10 बच्चो की मौत हो गई है। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर शोक जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार झाँसी के मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गई और देखते ही देखते आग आग तेजी से फैल गई। जिससे आग की चपेट मे आने से 10 बच्चो की मौत हो गई है। एनआईसीयू वार्ड में 54-55 बच्चे भर्ती थे 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है। यूपी सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायाता मिलेगी। वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। वहीं पीएम कोष से भी मुआवजे का एलान हो गया है।
सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को झांसी के लिए रवाना किया था। उनके साछ प्रमुख स्वास्थ्य सचिव भी हैं। सीएम योगी ने घटना की जांच रिपोर्ट 12 घंटे में देने को कहा है। कमिश्नर और डीआईजी हादसे की जांच कर रहे हैं। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि नवजात शिशुओं की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम परिजनों के साथ मिलकर नवजातों के शव की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा और दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा।
घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने जताया शोक- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर शोक जताया है। एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।