तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने 55 वर्षीय व्यक्ति एंव उसके दो मवेशियों को कुचला,तीनों की मौत।

शहडोल। जिले मे एक बेलगाम तेज रफ्तार कार चालक ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति एंव उसके दो मवेशियों को कुचल दिया जिससे तीनों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के देवलौंद के जगमल गांव में एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने 55 वर्षीय त्रिभुवन पिता रामशरण और उसके दो मवेशियों को कुचल दिया। बताया जाता है की त्रिभुवन पिता रामशरण उम्र 55 वर्ष निवासी जगमल अपने मवेशियों को लेकर सड़क किनारे लगे जंगल में चरा रहा था तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे एंव उसके मवेशियो को कुचल दिया जिससे त्रिभुवन एंव उसके दो मवेशियो की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद से मौके से कार चालक मौके से फरार हो गया वही गुस्साये लोगो ने सड़क पर बैठकर मार्ग को जाम कर दिया। देवलौंद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझकर लोगों को सड़क से हटवाया एंव मामले की जांच मे जुट गई है।