उतर प्रदेशन्यूज
ट्रक एंव बस की भिड़त में पांच यात्रियो की मौत।
अलीगढ़। जिले के टप्पल थाना क्षेत्र मे ट्रक एंव बस की भिड़त में पांच यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 15 यात्री घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा ट्रैवल्स की डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ और मऊ के लिए जा रही थी की रास्ते मे एक्सप्रेसवे पर बस एंव ट्रक की जोरदार भिड़त हो गया जिससे 5 लोगो की मौत हो गई है जिसमे एक महिला एंव तीन पुरुष व एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है जबकि हादसे मे लगभग 15 यात्री घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।