विधायक एवं कलेक्टर ने सौ दिवसीय निःक्षय अभियान का किया शुभारंभ।
सिंगरौली। सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के गरिमामय उपस्थिति मे राष्ट्रीय क्षय उन्मलन कार्यक्रम अंतर्गत सौ दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान का शुभारंभ जिला ट्रामा सेंटर के सभागार में सम्पन्न हुआ।
विधायक सिंगरौली ने कहा कि टीबी हारेगा देश जीतेगा इस अभियान में हम सभी को बड़चड़कर हिस्सेदारी निभानी होगी ताकि आने वाले समय पर अपने गाव को आपके ग्राम पंचायत को एवं जिलें को टीबी जैसी बिमारी से मुक्त किया जा सके।
कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी विभागो बताया गया कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें पंचायत विभाग महिला बाल विकास एवं स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हैं। अगर गांव में टीवी के संभावित रोगियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन्हें जांच केंद्र तक पहुंचाया जा सके तो उन्हें तुरंत उपचार मिल सकता है।