न्यूजमध्य प्रदेश
झोपड़ी मे आग लगने से सगे भाई-बहन जिंदा जले,हुई मौत।
सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गड़ में झोपड़ी मे आग लगने से सगे भाई-बहन जिंदा जल गये जिससे भाई-बहन की मौत हो गई है। मौके पर पहुचे जिले के आला अधिकारी जांच मे जुट गये है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गड़ में झोपड़ी मे आग लगने से सगे भाई-बहन जिंदा जल गये जिससे भाई-बहन की मौत हो गई है। बताया जाता है की दौली सिंह गोड़ पिता सिपाहीलाल सिंह गोड़ उम्र 10 साल एंव बाबूलाल सिंह गोड़ पिता सिपाहीलाल सिंह गोड़ उम्र 03 वर्ष निवासी ग्राम बड़गड़ झोपड़ी के अंदर सो रहे थे तभी झोपड़ी मे आग लग गई जिससे दोनों भाई-बहन आग की लपेटे मे आ गये जिससे दोनों भाई-बहन की मौत हो गई है। मौके पर मोरवा पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसस कायम कर जांच मे जुट गई है।