उतर प्रदेशन्यूज
लापता भाई-बहन का शव ताल के पानी मे मिला,जांच मे जुटी पुलिस।
आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के ताल में लापता भाई-बहन का शव मिला है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के ताल में लापता भाई-बहन का शव मिला है। बताया जाता है की रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी अरहमा उम्र 06 साल और अब्दुल वदूद उम्र 03 साल पिता मोहम्मद तालिब दोनों भाई-बहन बीते दिनो गर से लापता हो गये थे जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने गुरुवार को ही रौनापार थाने में किया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने लापता भाई-बहन की तलाश मे जुट गई थी। आज की सुबह लापता भाई-बहन का शव सोन बुजुर्ग गांव के ताल में उतराया हुआ मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।