ट्रेन से उतर रही मां की गोद से बच्चा छूटकर ट्रेन के नीचे गिरा,हुई मौत।
कानपुर। जिले के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला की गोद से उसका बच्चा छूट गया जिससे बच्चा ट्रेन के नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई है।
मृतक हर्ष तिवारी उम्र 04 साल
मिली जानकारी के अनुसार दतिया जिले के बुधौदा गांव निवासी शशिप्रभा तिवारी पति कमलेश तिवारी के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद पहली बार शशिप्रभा अपने चार साल के बेटे हर्ष के साथ ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से बर्रा दो स्थित मायके जा रही थी गोविंदपुरी स्टेशन के पास जब शशिप्रभा तिवारी अपने बेटे को गोद मे लेकर उतर रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई जिससे उसके गोद से उसका चार साल का बेटा छिटक कर ट्रेन के नीचे गिर गया और ट्रेन की पहिये से कटने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमॉडम कराने के बाद शव को उसके पिता को सौंप दिया।