तेलुगु अभिनेता प्रसाद बेहरा को पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले मे गिरफ्तार कर लिया है। युवा अभिनेत्री ने अभिनेता प्रसाद बेहरा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लागते हुये थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी।
तेलुगु अभिनेता और यूट्यूबर प्रसाद बेहरा को पुलिस ने बुधवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है की अभिनेता और यूट्यूबर प्रसाद बेहरा ने अपने शो ‘पेलिवरमंडी’ की शूटिंग के दौरान पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया था और प्रसाद बेहरा ने स्थिति को सुधारने के लिए अभिनेत्री से माफी मांगी थी उसके बाद दोनों ने एक बार फिर ‘मैकेनिक’ नामक एक अन्य शो में काम किया था लेकिन बाद मे फिर प्रसाद बेहरा ने अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार किया। 11 दिसंबर को प्रसाद ने पीड़िता के साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया जिससे परेशान होकर अभिनेत्री ने पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अभिनेता प्रसाद बेहरा को बुधवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।