रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे ट्रेलर वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे ट्रेलर वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बैहामुड़ा निवासी जय श्रीवास उम्र 22 साल बीती रात्री काम करके घर लौट रहा था की रास्ते मे बाय पास मार्ग के आगे बोर पारा के पास एक बेलगाम ट्रेलर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।