न्यूजमध्य प्रदेश
धान मशीन की चपेट मे आने से 45 वर्षीय महिला की मौत।
सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र मे धान मशीन की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची विंध्यनगर पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विंध्यनगर थाना क्षेत्र के ढ़ोटी निवासी गंगामति शाह पति राममिलन शाह उम्र 45 साल अपने घर के पास धान दरने वाली मशीन में धान की दराई करा रही थी। धान की दराई करने के दौरान गंगामति मशीन में फंस गई जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।