दक्षिण भारतीय फिल्म ‘एनकेआर 21’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्ल्म मे एक्टर सोहेल खान भी साउथ की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का उनका पहला लुक हाल ही में सामने आया है।
फिल्म ‘एनकेआर 21’ में सोहेल खान एक अहम रोल निभाने वाले हैं। फिल्म मे सोहेल खान काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। ‘एनकेआर 21’ में कल्याण राम और सोहेल खान के किरदार काफी पावरफुल बताए जा रहे हैं। इन दोनों के किरदारों का आमाना-सामना दर्शक होते हुए देखेंगे। यह फिल्म सोहेल खान की साउथ में पहली फिल्म होगी। सोहेल ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है