न्यूजमध्य प्रदेश

कोशिस करने वालो की कभी हार नही होती है- कमिश्नर

सिंगरौली। जिला पंचायत सभागार में आयोजित ऑपरेशन निखार परीक्षा पर संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुयें कहाँ की सुशासन संप्ताह अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ऐसे छात्र एवं छात्रा जो डी एवं ई ग्रेड में है उनके लिए निदानात्मक तथा उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन किया जाना लोक शिक्षण संचालनालय से निदानात्मक कक्षाओं हेतु प्राप्त माड्यूल “विद्यार्थी अभ्यास पुस्तिका’ एवं कक्षा 10 वीं हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित “वन लाइनर“ प्रश्नबैंक का उपयोग कर अभ्यास कार्य करवाया जाना है। इस दौरान विगत 3 वर्षों का प्रश्नपत्रों का अभ्यास करवाया जाना सुनिश्चित करे।

संभागीय कमिश्नर ने कहाँ की कक्षा 10 वी एवं 12 वी के त्रैमासिक परीक्षा के मैरिट सूची अनुसार 10 छात्र एवं कक्षा 12 वी के संकायवार त्रैमासिक परीक्षा की मैरिट सूची अनुसार 10 छात्रों का चयन कर विशेष कक्षां का नियमित संचालन किया जाना है सभी जिलों में ऑपरेशन निखार अभियान चलाकर कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को निदानात्मक मार्गदर्शन दें। जो विद्यार्थी डी एवं ई ग्रेड में हैं उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कराएं। जिला स्तरीय टीम द्वारा विद्यालयों की सतत मॉनिटरिंग करते हुये विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये तथा लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से गृह संपर्क स्थापित कर विद्यालय न आने के कारण को जाने। 3 महीने में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत ककरने के साथ ही विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति रुचि जागृत करे। प्रतिदिन अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियो के अभिभावकों से मोबाइल संपर्क करने के साथ ही गत दिवस विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों से कक्षा में न आने का कारण पूछे।

कमिश्नर ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि अनुपस्थित प्राचार्यों की 1 वेतन वृद्धि रोकी जाए उन्होंने कहा कि स्थित चिंता जनक है अपने विद्यालय का आंकलन करें विद्यालयों अपनत्व के भाव से कार्य करने की आवश्यकता है । विद्यालय में बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी अनुपस्थित बच्चों के पलकों से संपर्क कर बच्चों के अनुपस्थित का कारण जाने और उन्हें उपस्थित रहने के लिए प्रोत्साहित करें। कमिश्नर श्री जामोद ने कहा कि प्राचार्यों के साथ साथ संस्था से जुड़े सभी व्यक्ति को पूरे मनोयोग से कार्य करने की आवश्यकता है , प्रतिभाओं को आगे बढ़ाए और इस अभियान को सफल बनाए। कोशिस करने वालो की कभी हार नही होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button