विधायक एवं कलेक्टर ने पिपराझापी विद्यालय मे बच्चो को किया मोटिवेट।

सिंगरौली। देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझापी में पहुचकर विद्यालय में पदस्थ शिक्षिकाओं एवं बच्चो से मुलकात कर उनके स्वास्थ्य एवं मनोस्थिति के संबंध में जानकारी ली।
विधायक ने बच्चो को कक्षा में एक साथ बुलाकर प्रेरित करते हुये कहा कि मन के जीते जीत है मन के हारे हार आपके मन में जो वहम है उसको दूर करे। सिर्फ अपने शिक्षा में ध्यान दे आप सब अपने मन में डर का जो वहम बैठ गया उसको बाहर निकाले। अपने पसंदीदा विषय के के बारे मे अपने सहपाठियों के बताये तथा यह पूछे कि उनका पसंदीदा विषय क्या है। इसके अलावा खेलो मे रूचि लेकर सहभागीता करे। इन सब चीजो में मन लगाने से अपने मन में बैठा वहम अपने आप दूर हो जायेगा।
कलेक्टर ने बच्चो को प्रेरित करते हुयें कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करे। अपना पूरा ध्यान पड़ने में लगाये। अपना लक्ष्य निर्धारित करे कि आने वाले समय में क्या बनना है। इसी को ध्यान में रखकर पढाई करे साथ दिन में कम से कम एक घण्टा अपना पसंदीदा खेल भी खेले। कलेक्टर ने विद्यालय के माध्यम भोजन की गुणवत्ता की जॉच कर निर्देश दिये कि विद्यालय में बच्चो को मीनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त मध्यान भोजन उपलंब्ध कराये। मध्यान भोजन की गुणवत्ता में अगर कमी मिली तो संबंधित के विरूद्ध काठोर कार्यवाही की जायेगा। कलेक्टर ने विद्यालय में पदस्थ शिक्षको को निर्देश दिये कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रो के अभिभावको से मुलाकात कर बच्चो को विद्यालय मे भेजने के लिए प्रेरित करे।