
छत्तीसगढ़। मुंगेली जिले मे निर्माणधीन प्लांट की चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग घायल हो गये है।
मुंगेली जिले के निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की बात सामने आ रही है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि ये अभी तक पुष्ट नहीं हो पाया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिये रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिये बिलासपुर भेजा गया है। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह घटना सरगांव थाना इलाके के रामबोड क्षेत्र की है।