न्यूजमध्य प्रदेश
ट्रिपर ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचला,हुई मौत।

सिंगरौली। जिले के एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना में एक ट्रिपर ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना में ट्रिपर ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है की शुक्रवार की सुबह साइकिल सवार श्रमिक शिव अर्चन तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी जयंत को ट्रिपर ने कुचल दिया जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रमिक को उपचार के लिए नेहरू अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के साले ने शक्तिनगर थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात चालक के विरूद्ध मामला पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग की है।