ऑटो चालक की बेटी ने डिप्टी कलेक्टर बनकर पिता के सपने को किया पूरा।

रीवा। जिले मे एक ऑटो चालक की बेटी ने डिप्टी कलेक्टर बनकर अपने पिता के सपने को पूरा कर दिखाया है। आयशा अंसारी ने अपनी मेहनत और लगन से अपना और अपने माता पिता का सपना पूरा कर एक मिशाल पेश की है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट शनिवार रात को घोषित कर दिया है जिसमे रीवा जिले की बेटी आयशा अंसारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं। आयशा ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी स्कूल से की इसके बाद 12वीं तक की शिक्षा शासकीय प्रवीण कुमारी कन्या स्कूल से की इसके बाद कॉलेज की शिक्षा शासकीय आदर्श महाविद्यालय रीवा से की। आयशा पिता पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से बेटी को पढ़ाया लिखाया और इस मुकाम तक पहुंचाया और अपना और अपनी बेटी का सपना पूरा किया। आयशा ने किसी कोचिंग की मदद नहीं ली और खुद से ही पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल की है।