न्यूजमध्य प्रदेश
एमपी मे जीप एंव बस की जोरदार भिड़त मे 06 लोगो की मौत।

जबलपुर। जिले मे जीप एंव बस की जोरदार भिड़त मे 06 लोगो की मौत हो गई है जबकि 02 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास जीप एंव बस की जोरदार भिड़त मे 06 लोगो की मौत हो गई है जबकि 02 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। बताया जाता है की कुछ लोग जीप मे सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे और जबलपुर होते हुए कर्नाटक की ओर जा रहे थे की रास्ते मे अनुसार खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास तेज रफ्तार जीप और बस के बीच जोरदार भिड़त हो गया जिससे 06 लोगो की मौत हो गई है जबकि 02 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है।