न्यूजमध्य प्रदेश
अमलोरी महुआमोड़ के पास निर्माणधीन नाली का प्लेट निकालने के दौरान 02 मजदूर दबे।

सिंगरौली। जिले के अमलोरी परियोजना क्षेत्र मे निर्माणधीन नाली का प्लेट निकालने के दौरान 02 मजदूर दबे होने की खबर आ रही है।बचाव कार्य जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार अमलोरी परियोजना क्षेत्र मे निर्माणधीन नाली का प्लेट निकालने के दौरान 02 मजदूर दबे होने की खबर आ रही है। 4-5 जेसीबी लगाकर दबे मजदूरों के खोजने का रेस्क्यू कार्य जारी है।