बर्बरता: मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से बेल्ट से पीटा।

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले मे बेखौफ आरोपियों ने मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट से हमला किया इतना ही नही आरोपियों ने पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट की बौछार कर दी। उक्त मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले मे एक बर्बरता का मामला प्रकाश मे आया है यहाँ आरोपियों ने मोबाइल चोरी के शक मे चौरी-चौरा का निवासी एक युवक को पकड़कर बड़ी ही बेरहमी से बेल्ट से पिटाई किया है जिसका वीडियो सोसल मीडिया मे काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे आरोपियों ने पहले एक युवक को पकड़कर सोफे पर उलटा लेटा दिया उसके बाद एक आरोपी पीड़ित युवक के सिर पर बैठ गया जबकि दूसरा युवक उसके शरीर के पिछले हिस्से पर बेल्ट से वार कर रहा है इतने से भी मन नहीं भरा तो aropiउसके प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट की बौछार कर दी।
उक्त घटना का वहाँ पर मौजूद एक सख्त ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जैसे ही सलेमपुर कोतवाली पुलिस के पास पहुची तो तत्काल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें बना दीं और सलेमपुर निवासी एक आरोपी रोहित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित श्रीवास्तव एक ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता है वही पुलिस दूसरे आरोपी प्रियांशु सिंह की तलाश मे जुट गई है।