तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल कर उतारा मौत के घाट, नगर परिषद अध्यक्ष ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के डगा मे एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लालचंद उपाध्याय पिता रामधारी उपाध्याय 35 साल निवासी कनई बरगवां थाना क्षेत्र के डगा पैदल जा रहा था तभी तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे लालचंद उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मृतक के परिजन पहुंच गये और सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाई जाये और हादसे को अंजाम देने वाले बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया जाये।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बरगवां नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी पहुंचीं और परिजनों से बातचीत कर जाम को खुलवाया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी ने घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतक के परिजनो मे से किसी एक सदस्य को नगर परिषद में नौकरी देने का आश्वासन दी है।