बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त हुई फाइट,देखे वीडियो।

नेशनल। बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई हुआ जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त हुई फाइट मे कोई भी नही हारा।
देख बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त फाइट का वायरल वीडियो-
मिली जानकारी के अनुसार सोसल मीडिया एंव इंटरनेट पर बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त फाइट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक सांप धीरे-धीरे एक दीवार की तरफ जा रह था और एक बिल्ली चुपचाप साँप का धीरे-धीरे पीछा कर रही होती है तभी अचानक सांप मुड़कर बिल्ली पर हमला कर देता है और देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त जंग शुरू हो जाता है और दोनों एक दूसरे को काफी देर तक हमला करते है कभी साँप बिल्ली पर हमला करता है तो कभी बिल्ली पंजों से पलटवार करती है। कुछ ही सेकंड बाद दोनों जानवर लड़ाई छोड़कर एक-दूसरे के बगल में शांतिपूर्वक बैठ जाते हैं। न कोई डर न कोई गुस्सा बस दोनों चिल मोड में बैठ जाते हैं।