बिजली टॉवर पर चढ़ी महिला को पुलिस ने सुरक्षित बचाया।

प्रयागराज। जिले मे एक महिला हाई टेंशन तार के लिए बनाए गए टॉवर पर चढ़ गई। कई घंटो तक चले हाई प्रोफाइल ड्रामें के बाद महिला नीचे उतरी।
मिली जानकारी के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में एक महिला हाई टेंशन तार के लिए बनाए गए टॉवर पर चढ़कर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बताया जाता हाई की बसहरा गाँव निवासी भोले सिंह और उसकी पत्नी वंदना सिंह के बीच किसी बात को लेकर सोमवार की सुबह विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद जैसे ही भोले सिंह घर से बाहर निकला वैसे ही उसकी पत्नी वंदना सिंह घर के कुछ ही दूरी खेत में बने बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गई और जैसे ही महिला की बिजली के टावर में चढ़ने की जानकारी गाँव वालों को लगी तो भारी संख्या मे गांवो वाले मौजूद हो गये कुछ ही देर बाद मौके पर लालापुर थाना प्रभारी एंव उनकी टीम पहुच गई और घंटो चले हाई प्रोफाइल ड्रामें के बाद पुलिस ने टावर पर चढ़कर रस्सी के सहारे महिला को सुरक्षित नीचे उतार कर बचा लिया।