न्यूजमध्य प्रदेश
भाजपा सरकार मे एमपी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर! एमपी के सिंगरौली मे एक बहन हुई दरिंदगी का शिकार।

मध्यप्रदेश। भाजपा सरकार मे एमपी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर हो ग़या है? यहाँ आये दिनों बेखौफ़ दरिंदे बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की वरदातो को अंजाम दे रहे है। और बड़े ही दुःखत की बात है की जिले के आला अधिकारी रेप जैसी घटनाओ पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है।
ससुर ने अपनी ही बहु की लूटी आबरू- जिले के माड़ा थाना क्षेत्र मे फिर एक दरिंदगी का मामला प्रकाश मे आया है। माड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव मे 50 वर्षीय आरोपी ससुर ने 30 वर्षीय बहु के घर मे घुसकर अपनी बहु के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो ग़या। उक्त मामले मे पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत मे लेकर जाँच मे जुट गई है।