पत्नी की कूरता: अपने ही पति को बड़ी ही बेरहमी से कुटा, पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने एसपी से मदद की लगाई गुहार।

पन्ना। जिले मे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहाँ एक पत्नी की कूरता की लाइव तस्वीर आई सामने आया है। एक महिला अपने पति को बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की है जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यूपी, बेंगलुरु, एमपी से आए दिन पतियों की प्रताड़ना के कई किस्से सामने आने लगे हैं। कई पत्नियों ने तो ‘ड्रम कांड’ को हथियार बना लिया और अपने पति को इसी तरह मारने की धमकी देने लगी हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के पन्ना से पत्नी की दरिंदगी का ऐसा वीडियो आया है, जिसे देखने के बाद आप सभी की रूह कांप उठेगी। पन्ना के अजयगढ का रहने वाला पीड़ित लोकेश मांझी ने आज पुलिस में पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। उसने पुलिस को कंपकंपाते हाथों से सबूत भी पेश किए हैं, जिसमें उसकी पत्नी हर्षिता उसके साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह महिला ने अपने पति का टीशर्ट पकड़ा और उस पर थप्पड़ बरसाए। यही नहीं, उसके चेहरे पर बुरी तरह लात भी मारी। 30 वर्षीय लोकेश रेलवे में पदस्थ है। सतना में वह लोको पायलट है और वहीं के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है। जून 2023 में उसकी शादी हर्षिता रैकवार से पूरी रीति-रिवाज से हुआ था।