न्यूजमध्य प्रदेश

विंध्य अब संस्कार का नहीं, नशे का गढ़ बनता जा रहा है और सरकार मुँह फेरकर बैठी है,20 साल की भाजपा सरकार ने न शिक्षा दी, न रोजगार ,अब युवाओं को नशे की गर्त में धकेल दिया है- श्री कमलेश्वर पटेल

मध्यप्रदेश। ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट किया है की 20 साल की भाजपा सरकार ने न शिक्षा दी, न रोजगारअब युवाओं को नशे की गर्त में धकेल दिया है।

“उड़ता पंजाब” सुना था, अब “उड़ता विंध्य” और “उड़ता मध्यप्रदेश” देख रहे हैं,सीधी में 8 लाख का गांजा, सिंगरौली में हेरोइन और स्मैक , रीवा-सतना-शहडोल में कोरेक्स हर जिले में नशे का जाल बिछा है,20 साल की भाजपा सरकार ने न शिक्षा दी, न रोजगारअब युवाओं को नशे की गर्त में धकेल दिया है,बेरोजगारी छुपाने के लिए “आकांक्षी” कहने का ढोंग करते हैं, जबकि ज़मीनी हकीकत है कि युवा न पढ़ पा रहे हैं, न नौकरी पा रहे हैं  और अब नशे की चपेट में हैं। ये सिर्फ नशा नहीं, हमारे भविष्य की बर्बादी है-

श्री कमलेश्वर पटेल (पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री कांग्रेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button