चौपाल , रैली जल शपथ तथा श्रमदान से जल संरक्षण के लिए ग्रामीणो को किया गया प्रेरित।

सिंगरौली। जल है तो कल है कि अवधारणा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जन जन को जागरूक करने और जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान का आह्वान किया गया है।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम जोगियानी में तालाब निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं चौपाल, संगोष्ठी रैली जल शपथ श्रमदान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणो के बीच चौपाल आयोजित कर जल संरक्षण के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। तथा ग्रामीणो को जल जल शपथ दिलाई गई। वही जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरीहवा में तालाब निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अभियान अंतर्गत विकास खंड चितरंगी के नवानुकर सेक्टर चितरंगी के ग्राम पंचायत खटाई में नवांकुर संस्था रामचंद्र सेवा समिति के कार्यक्रम समन्यवक रजनीश साहू द्वारा ग्रामीणों के बीच जल गीत का आयोजन किया गया। जल गीत के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए जल शपथ दिलाया गया।