न्यूजमध्य प्रदेश
मधुमक्खियों के हमले से एक की मौत,तीन घायल।

सिंगरौली। जिले के जयंत चौकी क्षेत्र मे मधुमक्खियों के हमले से शिव मंदिर के पुजारी की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये है जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जयंत चौकी क्षेत्र मे मधुमक्खियों के हमले से शिव मंदिर के पुजारी की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये है। बताया जाता है की सीडब्ल्यूएस कॉलोनी में स्थित पानी की टंकी के पास बिजली के पोल लगाने का काम चल रहा था। ट्रैक्टर के माध्यम से गड्ढे खोदकर श्रमिक पोल लगाने का काम कर रहे थे। तभी मधुमक्खियों ने वहाँ पर मौजूद लोगो पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से पुजारी हीरामणि शर्मा 80 साल की मौत हो गई है जबकि मधुमक्खी के हमले में तीन श्रमिक भी घायल हो गये हैं, जिनका इलाज एनसीएल के नेहरू अस्पताल में चल रहा है।