सरकारी डॉक्टर ने जुखाम पीड़ित बच्चे को पिलाई सिगरेट ,मचा हड़कप।

जालौन। उरई जिले के कस्बा कुठौंद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात एक डॉक्टर का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे डॉक्टर एक छोटे बच्चे को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पकड़ाकर खुद धुआं खींचकर सिखाता है और बच्चे से कहता है, “अंदर की ओर खींचो, तभी धुआं आएगा”। फिर खुद करके दिखाता है।
मिली जानकारी के अनुसारस्वास्थ्य केंद्र मे तैनात एक डॉक्टर का एक वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो मे डॉक्टर एक छोटे बच्चे को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पकड़ाकर खुद धुआं खींचकर सिखाता है और बच्चे से कहता है, “अंदर की ओर खींचो, तभी धुआं आएगा”। फिर खुद करके दिखाता है।
जालौन के कुठौंद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट का कश दिलाने वाले डॉक्टर सुरेश चंद्रा के खिलाफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश के बाद कार्रवाई हुई है. इसकी जानकारी खुद जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कई अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि ये बताया गया कि ये मामला करीब 8 माह पुराना है जिसमेंं जांच चल रही है।