पीड़ित गर्भवती महिला के परिजनो ने डा. सरिता पर लगाया हार्ड दवाइया देकर बच्चा खराब करने का आरोप,कोतवाली पुलिस पीड़ित युवको का गर्दन पकड़कर ले गई थाने।

सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाने के कुछ ही दूरी पर संचालित स्वास्तिक मेडिकल स्टोर पर आज एक गर्भवती महिला के पेट मे पल रहा बच्चा खराब हो गया। महिला के परिजनो ने डा. सरिता पर लगाया हार्ड दवाइया देकर बच्चा खराब करने का आरोप लगाते हुये जमकर हँगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस पीड़ित युवको का गर्दन पकड़कर जबरजस्ती पुलिस कार मे बैठाकर थाने ले गई।
जाने क्या है पूरा मामला- जिले के कोतवाली थाने के कुछ ही दूरी पर संचालित स्वास्तिक मेडिकल स्टोर पर आज एक गर्भवती महिला के पेट मे पल रहा बच्चा खराब हो गया। महिला के परिजनो ने डा. सरिता पर हार्ड दवाइया देकर बच्चा खराब करने का आरोप लगाते हुये जमकर हँगामा किया। पीड़ित महिला के पति ने ने डा. सरिता पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक का आरोप है की वह अपनी गर्भवती पत्नी को डा. सरिता के पास स्वास्तिक मेडिकल स्टोर मे पिछले कई महीनो से दिखा रहा था और डा. सरिता की लिखी हुई दवाइया को अपनी पत्नी को खिलाता था और उसने डा. सरिता के कहने पर कई बार अल्ट्रासाउंड भी करवा चुका है और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट जब डा. सरिता को भी दिखा चुका है। लेकिन आज उसकी गर्भवती पत्नी के पेट मे पल रहा बच्चा खराब हो गया। पीड़ित युवक ने डा. सरिता पर हार्ड दवाइया देकर बच्चा खराब करने का आरोप लगाते हुये जमकर हँगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस पीड़ित युवको का गर्दन पकड़कर जबरजस्ती पुलिस कार मे बैठाकर थाने ले गई।