न्यूजमध्य प्रदेश
कलेक्टर की अध्यक्षता में सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के तैयारियों की बैठक का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। कलेक्टर के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में आगामी मई माह में आयोजित होने वाले सिंगरौली महोंत्सव एवं नगर गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए कि सिंगरौली महोंत्सव एवं नगर गौरव दिवस का आयोजन गरिमामय एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाना है। यह आयोजन 24 मई से लेकर 27 मई तक आयोजित होगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। आयोजन के सफल क्रियान्वन हेतु बैठक के दौरान समितियों का गठन कर जिलाधिकारियों को दायित्व सौपा गया है। साथ ही इस आशय के भी निर्देश दिए गए है कि अधिकारी सौपे गये दायित्वों समय पर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।