न्यूजमध्य प्रदेश
जिला एवं सत्र न्यायधीश ने न्यायालय परिसर में पेयजल के लिए प्याऊ का किया उद्घाटन।

सिंगरौली। गर्मी के सीजन में न्यायालय में आने वाले आम जनो को पेयजल प्राप्त हो सके जिसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के अध्यक्ष, श्री हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में प्याऊ का उद्घाटन किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि गर्मी के मौसम में जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। प्याऊ के माध्यम से जिला न्यायालय में न्याय की तलाश में आने वाले व्यक्तियों को शीतल जल की प्राप्ति होगी। न्याय पालिका द्वारा यह छोटा सा प्रयास है कि जिला न्यायालय में आने वाले व्यक्तियों, अधिवक्तागण, पक्षकारगण आदि को भीषण गर्मी में शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध हो सके। जिला न्यायालय में प्याऊ की सुविधा नगर निगम सिंगरौली के समन्वय से की गई।